केंदई फॉल
|
Kendai is a small village but it is most famous and beautiful picnic spot on the district. There is one lovely waterfall having 75 feet height, in which water flow from Hasdeo Bango Reservoir. It is situated at a distance of 130 km from Bilaspur district and 85 km from Korba district headquarter on the Bilaspur - Ambikapur State Highway No 5 in Chhattisgarh state in India. | |
|
|
|
photography by Indrajeet Singh Kurram on date 19/02/2011 camera Canon 600D
|
kendai fall |
|
kendai fall |
|
kendai fall |
|
kendai fall |
|
kendai fall |
छत्तीसगढ़ में एक पर्यटक स्थल है "बुका", जो की कोरबा से 67 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ लगभग 2 घंटे लगते हैं पहुंचने में, और उससे आगे ३० किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा सा गांव है "केंदई", वहां एक जल प्रपात है जिसे लोग केंदई फॉल के नाम से जानते हैं। केंदई फॉल एक खुबसूरत पिकनिक स्पॉट है जहाँ लोग अक्सर ठण्ड के मौसम में पिकनिक मनाने जाते हैं। 75 फ़ीट ऊँचे इस झरने में पानी हसदेव बांगो डेम से आता है।
केंदई फॉल पहुंचने के बाद अपना वाहन झरने के ऊपर वाले स्थान पर ही रखना पड़ता है, और झरने को सामने से देखने के लिए पगडंडियों से निचे उतरना पड़ता है। निचे आने पर झरने का सामने का नजारा नजर आता है। ऊंचाई से बहते झरने का पानी निचे तलहटी की ओर बह जाता है। आस पास बड़े बड़े पत्थर और चट्टान है जिन्हे देख कर लगता है की प्रकृति ने हमारे विश्राम के लिए बनाया है। झरने का पानी लगातार बहता रहता है उसका प्रवाह किसी मौसम में कम तो किसी में ज्यादा रहता है। झरने के निचे पानी ज्यादा होने के कारण झरने में नहाने का मजा नहीं ले पाते। झरने के सामने कुछ दूरी से खाई शुरू हो जाती है जो काफी निचे तक जाती है। झरने के दोनों तरफ पहाड़ दिखते है जिनमे हरे-भरे पेड़ हरियाली का एहसास कराती है।
केंदई फॉल देखने लोग वहां पहुंचते हैं और कुछ देर प्रकृति का नजारा ले लौट जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग वहां पिकनिक के लिए भी जाते हैं और पूरा दिन रुक कर वही खाना बनाते और खाते हैं। खुबसूरत है केंदई फॉल एक एकांत में प्रकृति की गोद में होने का एहसास देती है। पर ध्यान रखें आस पास कोई दुकान नहीं है इसलिए जरुरत के सामान साथ रखें, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, और साफ़-सफाई की भी कमी है। वहां जाएँ तो गहरे पानी और गहरे खाई से सावधान रहें एवं बच्चों का ध्यान रखें।