पेंसिल और पेपर से ड्राइंग शरू करें।
ड्राइंग करने के लिए एक सरफेस के रूप में पेपर लें और एक पेंसिल, और बस शुरू करें कलाकारी। शुरुआत में ज्यादा सोचने के बजाए किसी मैगजीन या किताब से फोटो देखकर उसे नकल करने की कोशिश करें। शुरुआत पेड़, पत्ती, फूल, फल आदि से करें। जितना ज्यादा हो सके प्रैक्टिस करें और यदि आप ड्राइंग को अपने हिसाब से और क्रिएटिव बना सकते है तो जरूर प्रैक्टिकल करें। दोस्तों यहाँ कुछ चित्र है जिन्हे मैंने अपने प्रैक्टिस के दौरान बनाये थे। दोस्तों जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे आपकी ड्राइंग उतनी ही अच्छी बनती जाएगी और एक दिन ऐसा आएगा की आप बिना किसी चित्र के नकल किये अपनी कल्पना से ही अच्छी ड्राइंग कर लेंगे।
शुरुआत में सिखने के लिए नकल करने में कोई बुराई नहीं है और उसके लिए आप कार्बन पेपर या ट्रेस पेपर लेकर किसी चित्र की कॉपी कर सकते हैं। बिंदुओं को मिलाकर लाइन या रेखा बनाया जाता है और रेखाओं को मिला कर कर्व और कोण बनाया जाता है।
एक चित्र बनाने के लिए सबसे पहले उसका विषय या सब्जेक्ट पहले चयन करें, और फिर हल्के पेंसिल से उसका एक आउटलाइन तैयार करें, तत्पश्चात डार्क लाइन खींचे। जहाँ जरुरत हो वहां हैच एवं शेड का प्रयोग करें। और जो लाइन या शेड आवश्यक ना हो उसे रबर से मिटा दें। एच टाइप के पेंसिल से पतली और हल्की लाइन बनती है और बी टाइप के पेंसिल से स्ट्रांग और डार्क लाइन बनती है। एच-बी टाइप के पेंसिल से अच्छी प्रैक्टिस हो जाती है। फल, फूल, पत्ती और पेड़ के चित्रों से शुरू करें।
एक चित्र बनाने के लिए सबसे पहले उसका विषय या सब्जेक्ट पहले चयन करें, और फिर हल्के पेंसिल से उसका एक आउटलाइन तैयार करें, तत्पश्चात डार्क लाइन खींचे। जहाँ जरुरत हो वहां हैच एवं शेड का प्रयोग करें। और जो लाइन या शेड आवश्यक ना हो उसे रबर से मिटा दें। एच टाइप के पेंसिल से पतली और हल्की लाइन बनती है और बी टाइप के पेंसिल से स्ट्रांग और डार्क लाइन बनती है। एच-बी टाइप के पेंसिल से अच्छी प्रैक्टिस हो जाती है। फल, फूल, पत्ती और पेड़ के चित्रों से शुरू करें।
"flowers", 19cm X 23cm, pencil on paper |
"leaves", 19cm X 23cm, pencil on paper |
"Trees", 19cm X 23cm, pencil on paper |
"Fruits", 19cm X 23cm, pencil on paper |